BIHAR ACCIDENT NEWS - स्कूल बस की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत, सात महीने पहले हुई थी शादी, स्नातक की परीक्षा देने जा रही थी सेंटर

BIHAR ACCIDENT NEWS - स्नातक की परीक्षा देने जा रही नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए। बताया गया कि मृतका गर्भवती थी। ऐसे में जच्चा बच्चा की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

  BIHAR ACCIDENT NEWS - स्कूल बस की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत, सात महीने पहले हुई थी शादी, स्नातक की परीक्षा देने जा रही थी सेंटर
हादसे में गर्भवती महिला की मौत- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - नवादा में हुए दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई। बताया गया कि वह स्नातक की परीक्षा देने के लिए अपने रिश्तेदारों संग बाइक से जा रही थी, इसी दौरान उनकी बाइक को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई। बताया गया कि पिछले साल जून में उसकी शादी हुई थी। हादसे में उसके साथ मौजूद दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पूरी घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र से जुड़ी है।  जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कौआकोल कोनीपर निवासी स्वर्गीय बालेश्वर पासवान के पुत्र प्रभाकर कुमार अपाची वाहन से बिझो गांव निवासी यमुना महतो के पुत्र अजित कुमार एवं अंदेश प्रसाद महतो की 20 वर्षीय पुत्री रेशमी कुमारी के साथ स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा देने वारिसलीगंज जा रहे थे। तभी कदहर नहर मोड़ से कुछ दूर आगे एक स्कूल बस से टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन फानन में इसकी सूचना 112 नम्बर की गश्ती टीम को दिया गया। गश्ती वाहन के द्वारा गंभीर रूप से घायल तीनों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही रेशमा कुमारी ने दम तोड़ दिया। वहीं अजीत कुमार की हालत नाजुक बनीं हुई है। जबकि प्रभाकर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

जून में हुई थी शादी

मृतक युवती अजीत की रिश्ते में भतीजी बताई जाती है। मृतक के स्वजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती की शादी जून 2024 में धनगांवां में हुई थी। मृतक के गर्भवती रहने की भी बात बताई जा रही है। इधर घटना के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Editor's Picks