Raid in Beur jail : बेऊर जेल अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर हुई छापामारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओयू ने मारा रेड

आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने बिहार के सबसे बड़े जेल के जेलर के ठिकानों पर शनिवार को छापामारी की. पटना के बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर पटना सहित उनके गाँव के ठिकानों पर एक साथ छापामारी हुई है.

Raid in Beur jail
Raid in Beur jail- फोटो : news4nation

Raid in Beur jail :  बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर शनिवार को छापामारी हुई है. जेल अधीक्षक के खिलाफ यह छापामारी आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई है. उनके आवास समेत कई जगहों पर रेड मारी गई है. विधु कुमार के पटना, सदीशोपुर गांव समेत उनके अन्य ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. 


आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने एक साथ पटना सहित अन्य जगहों पर छापामारी की है. सूत्रों के अनुसार जांच टीमों को ऐसी सूचना मिली है कि  करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का यह मामला है. छापामारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत के उजागर होने की संभावना है. साथ ही ईओयू ने अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच शुरू कर दी है. 


आय से 146 फीसदी अधिक धर्नाजन

ईओयू की ओर से बताया गया कि आर्थिक अपराध इकाई के विभिन्न दलों के द्वारा बेउर कारा पटना के अधीक्षक विघु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक मामलों मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात् छापामारी, तलाशी एवं जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-01/25, दिनांक-03.01.2025 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक रूप से इनके द्वारा कुल-146% अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुये हैं।.

छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी. ईओयू की छापामारी विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर चल रही है. 

Editor's Picks