Siwan News - सिवान में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद, मौके से फरार हुए तस्कर

Siwan News - सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पुलिस ने वाहन का जांच के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब ऑफिसर च्वाइस का 106 पेटी 915.800 लीटर बरामद किया। वहीं जब्त की गई गाड़ी के आधार पर पुलिस अज्ञात शराब माफिया की

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद- फोटो : परवेज

SIWAN : सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ से वाहन जांच के दौरान बीती रात पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में ऑफिसर च्वाइस कंपनी का टेट्रा पैक के 106 पेटी शराब बरामद किया है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 28 L 2183 है।  

मौके से फरार हुए तस्कर

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बबुनिया रोड में नगर थाना क्षेत्र के एसआई अशोक कुमार गश्ति दल के साथ मौजूद थे और वाहन जांच कर रहे थे। वाहन जांच के क्रम में जब पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने के लिए कहा तो ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और अंधेरे का लाभ उठा कर गाड़ी वही पर छोड़कर भाग निकला।

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने जब वाहन का जांच किया तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब ऑफिसर च्वाइस का 106 पेटी  915.800 लीटर बरामद किया। वहीं जब्त की गई गाड़ी के आधार पर पुलिस अज्ञात शराब माफिया की तलाश कर अग्रिम कारवाई कर रही है।

सिवान से परवेज की रिपोर्ट 

Editor's Picks