BIHAR CRIME - ससुर की अंतिम संस्कार में जा रहे थे दामाद की गई जान, आधा दर्जन घायल, ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
BIHAR CRIME - ससुर के अंतिम संस्कार में जाने के दौरान दामाद की सड़क हादसे में जान चली गई. बताया गया कि उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
NAWADA - नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी के पास ट्रैक्टर के पलटी मारने से एक युवक की मौत हो गई। जहां आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर अंतिम संस्कार के लिए नालंदा जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।
मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी दाह-संस्कार के लिए नालंदा की ओर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी है। जहां मृतक की पहचान बिजेंद्र यादव के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अपने ससुर की दाह-संस्कार करने के लिए नालंदा जा रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर पलटी मार दिया, जहां बिजेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
मृतक के ससुर गनौरी यादव का अचानक निधन हो गया था, जो 70 वर्ष के थे। सभी लोग मिलकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए नालंदा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर पलटी मार दिया, जिसके कारण एक की जान चली गई। इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
REPORT - AMIT SINHA