BIHAR CRIME - बालू ट्रकों के कारण बिहटा में हर दिन जाम, पैसे वसूली में लगे रहते हैं पुलिसकर्मी, मुख्य सचिव के दौरे के बाद भी नहीं बदली स्थिति

BIHAR CRIME - बिहटा के बालू घाटों पर जांच के नाम पर पुलिसवालों द्वारा जमकर पैसे उगाही की जा रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं क्षेत्र के ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कार्रवाई की बात कही।

 BIHAR CRIME - बालू ट्रकों के कारण बिहटा में हर दिन जाम, पैसे वसूली में लगे रहते हैं पुलिसकर्मी, मुख्य सचिव के दौरे के बाद भी नहीं बदली स्थिति
ट्रक वालों से पैसे वसूलते पुलिसकर्मी- फोटो : SUMIT KUMAR

PATNA - राजधानी पटना से सटे बिहटा में इन दिनों बालू लदे वाहनों के कारण भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है तो दूसरी ओर बिहटा मे पटना ट्रैफिक पुलिस क़े एक जवान का बालू लदे ट्रकों से अवैध पैसा लेते वीडियो सामने आया है। जिसमें दिन के उजाले में ट्रैफिक का जवान बिहटा पुल के बैंक ऑफ़ इंडिया के पास बने पोस्ट पर पैसा वसूलते हुए दिख  रहे हैं।  

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना किसी डर भय क़े जवान पहले राघोपुर की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवाता है फिर उसे अपनी वर्दी का धौंस दिखाते हुये फोटो लेता है, लेकिन कुछ हीं देर बाद ट्रक क़े सह चालक द्वारा पैसा दिये जाने पर उसे आगे की ओर जाने दिया जा रहा है। 

उस ट्रैफिक सिपाही क़े साथ एक और ट्रैफिक क़े पदाधिकारी भी है, जिनके हाथ मे मोबाइल है और वो सड़क पर ट्रकों को रुकवाते दिख रहें हैँ। एक नहीं कई ट्रकों से अवैध वसूली करते दिख रहे हैं। लेकिन घूसखोर सिपाही अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है।

इधर वायरल वीडियो को लेकर जब पटना ट्रैफिक डीएसपी 2 ललित मोहन सिंह  से बात करने पर उन्होंने बताया कि वीडियो अभी मेरे पास नहीं मिला है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो वीडियो के जांच की जाएगी और जो भी दोषी सिपाही पैसा ले रहा है उसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

हर दिन जाम से परेशान हैं लोग

बताते चलें की विगत तीन महीने से बिहटा में आम हो या खास लोग जाम से परेशान है लेकिन जाम प्रतिदिन लगता ही जा रहा है तो दूसरी ओर ट्रैफिक एसपी हो या डीएसपी टू  इसके निजात क़े लिए हफ्ते में बैठक कर रहें है। मुख्य सचिव तक बिहटा आये लेकिन जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

REPORT - SUMIT KUMAR

Editor's Picks