Bihar News: नवादा में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख, मचा हड़कंप
Bihar News: नवादा में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण अगलगी की घटना घटी है। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले की नक्सल प्रभावित इलाका मेसकौर प्रखंड के मेसकौर बस स्टैंड के पास रोहित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चिंगारी देखकर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
जानकारी अनुसार दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान मालिक रोहित कुमार ने बताया कि ग्रामीण को द्वारा सुबह-सुबह फोन कर बताया गया कि तुम्हारे दुकान से धुआं निकल रहा है। और यह बात सुनते ही हम तुरंत अपने दुकान में पहुंचे। यहां आकर शटर उठाया तो आग की चिंगारी पर नजर पड़ी। आग में सारा सामान जल रहा था।
वहीं स्थानीय लोगों ने मदद किया और फिर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। जिसके कारण ही इस तरह की घटना घटी है। दुकानदार ने बताया कि शनिवार को 8:00 बजे रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे सुबह में जब फोन आया तो देखा की दुकान से काफी धुआं निकल रहा था। जब दुकान खोले तो दुकान में रखा सारा सामान आग की चिंगारी में जल रहा था।
नवादा से अमन की रिपोर्ट