Bihar News: गया में भीषण आग, कई घर जल कर हुए खाक, लाखों का हुआ नुकसान
गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुरारपुर मजार के पास भीषण आग लग गई। बोकारो ट्रांसपोर्ट में अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते पास के रेडीमेड कपड़ों के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
Bihar News: गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मजार के समीप स्थित बोकारो ट्रांसपोर्ट में आज तड़के 3:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पलक झपकते ही पास ही स्थित रेडीमेड कपड़ों के गोदाम तक पहुंच गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची लगभग 14 दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखा व्यापारियों का मनिहारी और कॉस्मेटिक का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। आग से हुए कुल नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में जांच की जा रही है।आग की चपेट में आए आसपास के घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। प्रभावित लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार
Editor's Picks