Bihar Internet News: बिहार के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट का बढ़ा प्रभाव, महिलाओं में मारी लंबी छलांग, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप
बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति ने महिलाओं और युवाओं को नई दिशा दिखाई है। NSSO की रिपोर्ट इस बात का प्रमाण है कि तकनीकी प्रगति और सस्ते इंटरनेट ने ग्रामीण भारत को डिजिटल युग में कदम रखने का अवसर दिया है।
Bihar Internet News: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की 19 दिसंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के ग्रामीण इलाकों ने ऑनलाइन बैंकिंग, ईमेल और जानकारी खोजने जैसे डिजिटल कौशल में राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है।
डिजिटल क्रांति के पीछे की वजहें
सस्ते मोबाइल फोन और इंटरनेट की उपलब्धता ने दूरदराज के इलाकों तक तकनीक पहुंचाई है। इसकी वजह से यूपीआई और अन्य डिजिटल भुगतान प्रणालियों के बढ़ते उपयोग ने ग्रामीण इलाकों में वित्तीय लेनदेन को सरल और सुलभ बनाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और युवाओं ने डिजिटल साधनों को तेजी से अपनाया है।
ग्रामीण महिलाएं डिजिटल साक्षरता में अग्रणी
बिहार के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही हैं। 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र की 51.4% ग्रामीण लड़कियां इंटरनेट चलाने में सक्षम है। इसके अलावा 29.5% लड़कियां ईमेल भेजने में सक्षम है। वहीं 15 से 29 वर्ष की 60.7% ग्रामीण महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करती हैं। यह राष्ट्रीय औसत 54.8% से अधिक है। दूसरी तरफ बिहार के ग्रामीण युवा ऑनलाइन बैंकिंग को तेजी से अपना रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय औसत 40.6% के मुकाबले बिहार के 34.4% युवा ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। पुरुषों का औसत 45.3%, जबकि महिलाओं का औसत 18.9% है।
15 वर्ष के किशोर:
बिहार में 33.3% किशोर ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं, जो राष्ट्रीय औसत 37.8% के करीब है।
पुरुषों का औसत 42.9%, महिलाओं का औसत 18.1%।
डिजिटल बदलाव का असर
डिजिटल तकनीक के प्रसार ने गांवों में रोजगार, शिक्षा, और वित्तीय सेवाओं को आसान बनाया है। डिजिटल साक्षरता ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं अब डिजिटल माध्यम से सुलभ हो रही हैं।