Muzaffarpur News - NEWS4NATION के ख़बर का असर ,अंगूठा लगाकर राशन नहीं देने वाले पीडीएस डीलर के खिलाफ जांच टीम गठित

Muzaffarpur News -जिले के सकरा प्रखंड के गन्नीपुर बेझा गांव में डीलर द्वारा राशन नहीं देने के लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने मामले को लेकर संज्ञान लिया है। इस मामले में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जांच को

Muzaffarpur News -  NEWS4NATION  के ख़बर का असर ,अंगूठा लगाकर राशन नहीं देने वाले पीडीएस डीलर के खिलाफ जांच टीम गठित

Muzaffarpur News -  मुजफ्फरपुर में एक बार फिर NEWS4NATION  के ख़बर का बड़ा असर हुआ है। जहां एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ खबर चलने के महज कुछ ही घंटों के अंदर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जांच को लेकर एक टीम का गठन कर दिया है । एसडीओ पूर्वी द्वारा गठित टीम अब गन्नीपुर बेझा गांव में जाकर स्थानीय लोगों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करेगी । 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के गन्नीपुर बेझा गांव  का है। जहां के राशनकार्ड धारियों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार राधे श्याम प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि पिछले पांच महीने से दुकानदार राधे श्याम प्रसाद द्वारा कार्डधारियों से अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया जाता है ।  जिसके बाद NEWS4NATION ने इस खबर को बड़ी प्रमुखता से चलाया था ।

 एसडीओ पूर्वी  ने बताया

 वहीं मामले को लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि एक मामला सकरा प्रखंड से सामने आया है । जहां राशन कार्ड धारियों के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदार राधे श्याम प्रसाद पर आरोप लगाया गया था कि पिछले पांच महीने से दुकानदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया जा रहा था । जिसको लेकर एक टीम का गठन किया गया है ।  टीम गांव में जाकर कार्डधारियो द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करेगी और अगर मामला सत्य पाया जाता है तो फिर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

रिपोर्ट - मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks