PATNA NEWS - लालू ने बसाया नीतीश के अधिकारियों ने उजाड़ा, सैकड़ों पीड़ित परिवारों ने जदयू कार्यालय का किया घेराव

PATNA NEWS - जिन गरीब परिवारों को लालू प्रसाद ने रहने के लिए जगह दी, उस जगह को खाली कराने के लिए नीतीश कुमार के अधिकारियों ने सैकड़ों परिवार को बेघर कर दिया। अब इन परिवारों ने नीतीश से नई जगह की मांग की है।

PATNA NEWS - लालू ने बसाया नीतीश के अधिकारियों ने उजाड़ा, सैकड़ों पीड़ित परिवारों ने जदयू कार्यालय का किया घेराव

PATNA - जदयू के प्रदेश कार्यालय के बाहर उस समय हडकंप मच गया जब सैकड़ों परिवार अपने बच्चो को लेकर घेराव करने के लिए पहुंच गए। बताया गया कि पटना के कमला नेहरू इलाके में झोपड़ी बनाकर पिछले कई दशक से यह परिवार रह रहे थे। आज अचानक बिना कोई नोटिस के जिला प्रशासन ने उनके झोपड़ियों पर बुलडोजर चलवा दिया। अपने आशियाने को यूं जमींदोज होते देख इन परिवारों ने बिहार के मुखिया के पार्टी में अपने लिए जगह की मांग करने लगे।

घेराव करनेवालों में बड़ी संख्या महिलाओं की भी थी। जो छोटे छोटे बच्चों को लेकर यहां पहुंची थी। इन महिलाओं का कहना था कि हम यह नहीं कहते हैं कि हमें वहीं रहना है। सरकार को वह जगह चाहिए थी, वह ले सकती है। लेकिन, पिछले कई दशकों में हमारा परिवार वहां रह रहा है। सरकार को यह भी समझना चाहिए। हर चुनाव में हमलोग नीतीश कुमार को वोट देते हैं। नीतीश कुमार को हमलोंगों के लिए दूसरी जगह व्यवस्था करनी चाहिए।

कहां जाएंगे ठंड में

अपनी झोपड़ी टूटने के बाद जदयू कार्यालय पहुंचे इन परिवारों का कहना था कि ठंड बढ़ गई है और डीएम ने हमारा घर तोड़ दिया। अब हमलोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएं। उनका आरोप था कि कार्रवाई से पहले न तो नोटिस दिया गया। न ही सामान निकालने के लिए समय दिया गया। सीधे झोपड़ी तोड़ दिया गया।

लालू प्रसाद ने दी थी जगह

प्रदर्शन कर रहे कुछ बुजुर्गों ने बताया कि कमला नेहरू में हमलोगों को लालू प्रसाद ने बसाया था। उन्होंने हमलोगों के लिए बहुत कुछ किया था।

अभिजित सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks