KISHORE KUNAL DEATH - आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, अनिता कुणाल को पत्र लिखकर बताया बहुमुखी प्रतिभा का धनी

आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने किशोर कुणाल की पत्नी को पत्र लिखा है। जिसमें आचार्य को उन्होंने कुशल प्रतिभा का धनी बताते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करनेवाला बताया।

KISHORE KUNAL DEATH - आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, अनिता कुणाल को पत्र लिखकर बताया बहुमुखी प्रतिभा का धनी
आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर पीएम ने जताया दुख- फोटो : वंदना शर्मा

PATNA - महावीर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणार के निधन को सात दिन का समय गुजर गया है। जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनिता कुणाल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने किशोर कुणाल को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि पुलिस सेवा के दौरान लोगों को न्याय दिलाने और वंचित लोगों की सहायता के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किये।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा...

श्रीमती अनीता कुणाल जी, आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी आचार्य किशोर कुणाल जी ने सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया। पुलिस सेवा के दौरान लोगों को न्याय दिलाने और वंचित लोगों की सहायता के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किये। 

अध्यात्म में विशेष रुचि रखने वाले आचार्य किशोर कुणाल जी द्वारा किये गये कार्यों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। सामाजिक समरसता के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयास उल्लेखनीय हैं। उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन से आपके जीवन में आए सुनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। 

आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं, लेकिन उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ईश्वर शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें। 

ॐ शांति। 

(नरेन्द्र मोदी) Smt. Anita Kunal Goshala Road, Near Sadakar Ashram Patna Bihar-800001


बता दें कि बीते 29 दिसंबर को आचार्य किशोर कुणाल की हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। वह 74 साल के थे। उनके निधन पर देश भर से लाखों लोगों ने अपना दुख जाहिर किया था।

Editor's Picks