Rail Ticket Booking : रेल टिकटों के रिजर्वेशन का बदल गया नियम, 1 नवंबर से हुआ लागू, अब यात्रियों को करना होगा यह काम

रेल टिकटों के रिजर्वेशन में 1 नवंबर से बड़ा बदलाव हो गया है. रेल टिकटों के रिजर्वेशन में 1 नवंबर से बड़ा बदलाव हो गया है. तत्काल टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले जैसे टिकट कटता है उसी अनुरूप कटेगा.

india railway
india railway- फोटो : Social Media

Rail Ticket Booking : रेल टिकटों के रिजर्वेशन में 1 नवंबर से बड़ा बदलाव हो गया है. भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर से रिजर्वेशन कराने के लिए तय समय सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है. यानी अब चार महीने पहले नहीं बल्कि सिर्फ दो महीने पहले ही टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. नए नियम के अनुसार, अब यात्री IRCTC ट्रेन टिकट को यात्रा से केवल 60 दिन पहले ही बुक कर सकेंगे. भारतीय रेलवे का यह नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू हो गया है.  हालांकि वैसे टिकट जो 120 दिनों पहले के हिसाब से बुक हैं या फिर 31 अक्टूबर तक बुक किए गए हैं. 


वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, करीब दो दशकों से रेल टिकट बुकिंग के लिए 120 दिनों पहले ही टिकट बुक कराना होता था. इस नियम को लेकर कई बार यात्रियों की ओर से आपत्ति जताई जा चुकी है. अब इसे लेकर रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है और टिकट बुकिंग की अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. यात्र‍ियों की तरफ से लंबे समय से एडवांस ट‍िकट बुक‍िंग के न‍ियम को बदलने की मांग की जा रही थी. ज‍िस पर अब रेलवे की तरफ से फैसला क‍िया गया है.


तत्काल टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं : तत्काल टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले जैसे तत्काल टिकट कटता है उसी अनुरूप तत्काल टिकट कटेगा. इसमें सुबह 10 बजे से वातानुकूलित श्रेणी के लिए जबकि सुबह 11 बजे से स्लीपर दर्जे के लिए तत्काल में टिकटें बुक कराई जा सकती हैं.


1 नवंबर से नया नियम : ट्रेन टिकट को यात्रा से केवल 60 दिन पहले ही बुक करने का नियम 1 नम्वबर 2024 से लागू हो गया है. इससे अब टिकटों की मारामारी के लिए यात्रियों को 120 दिनों पहले से परेशान नहीं होना होगा. नए नियम में भी एक यात्री एक बार में अधिकतम 6 यात्रियों का टिकट बुक कराया जा सकता है. 

Editor's Picks