70TH BPSC: बापू परीक्षा केंद्र की रद्द BPSC 70वीं पीटी परीक्षा की पुनर्परीक्षा आज, 12 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच क्या हो पाएगा एग्जाम ?
70TH BPSC: बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा की पुनर्परीक्षा आज यानी 4 जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। 12 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र में हंगामे के बाद परीक्षा रद्द हुई थी।
70TH BPSC: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कराने के लिए अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 17 दिनों से अभ्यर्थी पूरे एग्जाम को कैंसिल कराने की मांग कर रहे हैं। आयोग अभ्यर्थियों की मांग को पूरी करने से पहले ही इंकार कर चुका है। वहीं री एग्जाम की मांग के बीच आज बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। मालूम हो कि आज 4 जनवरी है और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आज बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की पुरर्परीक्षा ली जाएगी।
बापू परीक्षा केंद्र की स्थगित परीक्षा का री-एग्जाम
बता दें कि, बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा की पुनर्परीक्षा आज यानी 4 जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 2,031 पदों के लिए आयोजित हो रही है, जो आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी वैकेंसी है। ज्ञात हो कि, 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। हालांकि, पटना के बापू परीक्षा परिसर में अनियमितताओं के कारण हंगामा हो गया। इस स्थिति में आयोग ने उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी और अब इसकी पुनर्परीक्षा हो रही है।
री-एग्जाम के लिए विशेष प्रबंध
पुनर्परीक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। डीएम के नेतृत्व में 24 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 जोनल दंडाधिकारी, और उड़न दस्ता टीमों की तैनाती की गई है। पटना डीएम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन या अव्यवस्था करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
प्रवेश समय: अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 11 बजे तक हर हाल में प्रवेश कर लेना होगा।
दस्तावेज़: ओरिजिनल पहचान पत्र और उसकी दो प्रतियां लाना अनिवार्य है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध: परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है।
धारा 144 और निषेधाज्ञा लागू
परीक्षा के दौरान (12:00 से 2:00 बजे तक) परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है। 100 मीटर की परिधि में साइबर कैफे और प्रिंटिंग मशीन की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें। परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना आने पर नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) या साइबर सेल से संपर्क करें। पेपर लीक जैसी खबरें मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें।
सियासी माहौल भी गरम
पुनर्परीक्षा के साथ ही बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और पूरी परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए। इस मामले में राजनीतिक दल भी सड़क पर उतर आए हैं। 13 दिसंबर को हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने सिर्फ एक केंद्र पर री-एग्जाम का फैसला किया, लेकिन इसे लेकर व्यापक असंतोष जारी है। बीते दिन भी अभ्यर्थियों के साथ मिलकर राजनीतिक दलों ने रेल चक्का जाम किया था। पटना के गांधी मैदान में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इसी बीच आज अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है।