Bihar News : गोपालगंज में सरकारी अस्पताल के 126 कर्मियों का रोका गया वेतन, स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : गोपालगंज में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है. जहाँ कार्य में लापरवाही बरतने पर 126 कर्मियों का वेतन रोका गया है. इससे कर्मियों में हड़कंप मच गया है....पढ़िए आगे

Bihar News : गोपालगंज में सरकारी अस्पताल के 126 कर्मियों का रोका गया वेतन, स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला
स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत 126 एएनएम व जीएनएम पर कार्य में लापरवाही के आरोप लगाकर वेतन पर रोक लगाई गई है। साथ ही इन कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इसमें पीएचची, सीएचसी, एपीएचसी व एचडब्लूसी के कर्मी शामिल हैं। इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

इस संदर्भ में बताया जाता है कि एएनएम व जीएनएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम पूर्ण टीकाकरण, प्रसव पूर्ण जांच, प्रथम व चतुर्थ प्रसव पूर्ण जांच आदि कार्यों में लापरवाही बरती गयी है। जिन एएनएम व जीएनएम पर गाज गिरी है, उनमें फुलवरिया के बंशी बतरहां, मजिरवां कला, भगवत परसा, लकड़ी, मणिकपुर, मुगलहीं, पकड़ी श्याम, श्रीपुर, ठाकुरगंज में पदस्थापित 9, कटेया के बगही, बैरिया, सोता धरहरा, रसौती, रुद्रपुर में पदस्थापित 5 और बैकुंठपुर के आजवीनगर, बांसघाट मंसूरिया, भगवानपुर, देवकली, करमबारी, खोरमपुर आदि जगहों पर पदस्थापित 11 शामिल हैं। 

इधर, मांझा के अमेठी व छवही तक्की की 2, उचकागांव के अरना, दही भत्ता, बदरजिमी में पदस्थापित 10, कुचायकोट के विशम्भरपुर बंगालखांड, दुबे खरेयां, सेमरा, बोधा छापर, जलालपुर, सिपाया, तिवारी मटिहानिया, राजापुर, नरहवां शुक्ल आदि जगहों पर कार्यरत 22 एनएनएम व जीएनएम के वेतन पर रोक लगा दी गई है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ बिरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ प्रत्येक माह समीक्षा बैठक किया जाता है। उसी बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि जो भी टारगेट था। वह उसके अनुरूप नहीं है। इस पर मंथन हुआ। जिसके बाद यह आदेश हुआ कि जो भी कार्य में कोताही बरत रहे है। उनका वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा जाए। यह भी हिदायत दी गई कि अपने कार्य के प्रति ईमानदारी बरते।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट


Editor's Picks