Sharda Sinha Health Update:PM मोदी ने वेंटिलेटर पर जा चुकी शारदा सिन्हा के बेटे को लगाया फोन,लिया हेल्थ अपडेट,अब दुआ की दरकार...जानिए क्या पूछा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है और उनके बेटे अंशुमान से फोन पर बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिलकुल मजबूती से कराएं इलाज। शारदा सिंहा अनकान्शस हालत में अब पहुंच गई हैं ।

पीएम मोदी ने शारदा सिंहा के  बेटे से लिया हेल्थ अपडेट
पीएम मोदी ने शारदा सिंहा के बेटे से लिया हेल्थ अपडेट- फोटो : Hiresh Kumar

Sharda Sinha Health Update:  पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कारों से सम्मानित मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत काफी बिगड़ गई है ।  उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि इंफेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें एडमिट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है और उनके बेटे अंशुमान से फोन पर बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिलकुल मजबूती से माता जी का इलाज कराएं। शारदा सिंहा अनकान्शस हालत में अब पहुंच गई हैं । शारदा सिन्हा को बोन मैरो कैंसर हैं और इसी वजह से उन्हें 27 अक्टूबर को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वह साल 2017 से Multiple Myeloma की बीमारी से ग्रस्त हैं। 

बता दें कि शारदा सिन्हा की सेहत में थोड़ा सुधार होने के बाद  दिल्ली एम्स के आईसीयू  से प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। लेकिन फिर से उनकी तबीयत खराब होने के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनके बेटे अंशुमान ने बताया कि वे अचेतावस्था में हैं। ऐसे में डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर निगरानी कर रहे हैं।

पिछले 30 अक्टूबर को उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के नए गीत का ऑडियो रिलीज जारी करके छठ प्रेमियों को खुशखबरी दी थी.इससे भी बड़ी खुशखबरी आज खुद उनके पुत्र अंशुमन सिन्हा ने छठ पूजा का नया वीडियो रिलीज किया है।दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने छठी मैया से अपनी मां के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। जानकारी के अनुसार शारदा सिन्हा को बोन मैरो कैंसर है और वे पिछले कुछ वर्षों से इस बीमारी से जूझ रही हैं। 

अंशुमान ने कहा, "मां वेंटिलेटर पर हैं और अभी मैंने कन्सेंट साइन किया है। आप लोग प्रार्थना कीजिए। छठी मां कृपा करे।

रिपोर्ट- सचिन


Editor's Picks