Bihar News : मुजफ्फरपुर में महिला की रोड पर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पीड़िता ने सास ससुर पर पीटने के आरोप

Bihar News : मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पीडिता ने सास ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

महिला के साथ मारपीट - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में पैसे के विवाद में एक महिला की बीच सड़क पर सरेआम पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सूत्रों के अनुसार पूरा मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव का है। जहां की एक जख्मी महिला ने मामले की शिकायत साहेबगंज थाने से किया है। जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी पिटाई सास ससुर और देवर के द्वारा की गई है वो लोग नहीं चाहते हैं कि वह घर में रहे।

वहीं घटना को लेकर महिला रिंकू देवी ने बताया है कि मेरा पैसा मेरे ससुर रखे हुए है। बच्चे की परवरिश को लेकर आज दिन में मैं अपना बकाया पैसा मांगने गई तो सभी लोग मुझे खिंचकर बाहर ले गए और फिर मेरी पिटाई करने लगे । जब मेरी बच्ची मुझे बचाने पहुंची तो उसको भी जमकर पीटा गया। 

वहीं मामले को लेकर साहेबगंज थाना प्रभारी ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट