Ration Card: राशन कार्ड से कटेगा 1.17 करोड़ लोगों का नाम, केंद्र सरकार ने जारी किया लिस्ट, कहीं आपका भी नाम तो नहीं देख लीजिए...
Ration Card: राशन कार्ड से 1.17 करोड़ लोगों का नाम कटने जा रहा है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वो जल्द से जल्द अपात्र राशनधारकों की पहचान करें और लिस्ट से उनका नाम काटे...
Ration Card: अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं और मुफ्त अनाज का फायदा उठा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। केंद्र सरकार ने पहली बार उन राशन कार्डधारकों की पहचान की है जो मुफ्त खाद्यान्न योजना के लाभ के पात्र नहीं हैं। इनमें आयकर दाता, चार-पहिया वाहन मालिक और कंपनियों के निदेशक शामिल हैं।
राशन कार्ड से कटेगा 1.17 करोड़ लोगों का नाम
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन कार्डधारकों के डाटाबेस को आयकर विभाग, सड़क परिवहन मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय जैसी एजेंसियों से मिलान कर यह सूची तैयार की है। जांच में सामने आया कि 94.71 लाख कार्डधारक आयकर दाता, 17.51 लाख चार-पहिया वाहन मालिक और 5.31 लाख कंपनी निदेशक हैं। इस तरह कुल 1.17 करोड़ कार्डधारक अपात्र की श्रेणी में आते हैं।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिया 30 सितंबर तक का समय
केंद्र ने सभी राज्यों से कहा है कि वे जमीनी स्तर पर सत्यापन कर 30 सितंबर तक अपात्र लाभार्थियों को सूची से बाहर करें। खाद्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, केंद्र ने यह डेटा राज्यों को उपलब्ध कराया है ताकि फर्जी और अपात्र कार्ड हटाकर प्रतीक्षा सूची में शामिल वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।
देशभर में राशन कार्ड के 76.10 करोड़ लाभार्थी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत अब तक 19.17 करोड़ राशन कार्ड जारी। देशभर में 76.10 करोड़ लाभार्थी इस योजना से जुड़े। नियमों के अनुसार सरकारी कर्मचारी, आयकरदाता, सालाना 1 लाख या उससे अधिक आय वाले परिवार और चार-पहिया वाहन मालिक पात्र नहीं।
खाद्य सचिव का निर्देश
8 जुलाई 2025 को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि अपात्र लाभार्थियों की पहचान CBDT, CBIC, MCA, MoRTH और PM-किसान जैसी एजेंसियों के डाटाबेस से की गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी की जाए ताकि वंचित परिवारों को सही समय पर लाभ पहुंच सके और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित हो।
पहले भी हटाए गए अपात्र कार्ड
सरकार ने जुलाई में राज्यसभा को बताया था कि 2021 से 2023 के बीच 1.34 करोड़ फर्जी/अपात्र राशन कार्ड रद्द किए गए थे। वर्तमान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत पात्र लाभार्थियों को अनाज मुफ्त दिया जा रहा है।