PATNA NEWS - बिहार के बड़े उद्योगपति उमेश शर्मा सहित 10 लोगों को बिहार केसरी सम्मान से किया गया सम्मानित

PATNA NEWS - बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम और मेडिवर्सल फांउडेशन द्वारा बिहार के विकास में योगदान देने के लिए उद्योगपति उमेश शर्मा सहित 10 लोगों को बिहार केसरी सम्मान से नवाजा है। कार्यक्रम में कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहे।

PATNA NEWS - बिहार के बड़े उद्योगपति उमेश शर्मा सहित 10 लोगों को बिहार केसरी सम्मान से किया गया सम्मानित

PATNA - आधुनिक बिहार के निर्माता, नदी विकास की परियोजना, एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना, नेतरहाट के निर्माता श्री बाबू के कारण बिहार तब देश के विकसित राज्य में गिना जाता था। देश का सबसे प्रबल राज्य बनाने और बड़ी आबादी को शक्तिशाली बनाने का श्रेय श्री बाबू को जाता है। प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माता थे.उक्त उद्गार बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा श्रीकृष्ण सिंह की स्मृति में बिहार के प्रमुख हस्तियों को आज जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मानित करने के मौके पर कहा। उन्होंने कहा कि श्री बाबू ने सभी जाती और धर्म के लोगों के विकास के लिए काम किया.ग्रामीण बिहार को सपने को पूरा करने के लिए श्री बाबू ने अपने कार्यकाल में सुशासन की स्थापना की थी.

बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम के डा निशिकांत कुमार और डा निम्मी रानी और मेडिवर्सल फांउडेशन के नवनीत रंजन की ओर से आयोजित बिहार केसरी सम्मान से बिहार के बड़े उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला शर्मा ,पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती बिहार स्कूल आफ योग,पद्मश्री आनंद कुमार, पद्मश्री डा हेमंत कुमार पीएमसीएच,  डा मनीषा सिंह मेडिकल डायरेक्टर महावीर कैंसर सहित 10 लोगों को इस सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ,ग्रामीण कार्य विकास मंत्री अशोक चौधरी अपनी बातें रखीं। कार्यक्म में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सहजानंद सिंह, सुनील अग्रवाल, डा नलिनी रंजन सिंह, विधायक राजकुमार सिंह, विधायक कुंदन कुमार,एम एल सी तरुण चौधरी, देवेश कुमार, उद्योगपति भोला सिंह, भी उपस्थित थे।

Editor's Picks