Bihar News : पटना में 22 वर्षीय युवक ने सिर में गोली मारकर की ख़ुदकुशी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
Bihar News : पटना जिले के बाढ़ में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने सर में गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया...पढ़िए आगे

PATNA : पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ दयाचक मोहल्ले में एक 22 वर्षीय युवक सोनू कुमार ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सोनू कुमार के परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि सोनू कुछ दिन पहले ही बाढ़ आया था। बुधवार को उसने अचानक खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह साफ हो सके। हालाँकि अभी तक ख़ुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जाँच में जुटी है।
बाढ़ से विकास की रिपोर्ट