Nitish kumar : '25 से 30 फिर से नीतीश', जदयू ने पोस्टर लगाकर दिया बड़ा संदेश, राजद के साथ भाजपा-एनडीए के साथ भी खेला

Nitish kumar : बिहार में एनडीए का विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार न सिर्फ नेतृत्व करेंगे बल्कि वे अगले पांच साल तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रहेगे. यह संदेश जदयू की ओर से राजद के साथ ही भाजपा-एनडीए को पोस्टर लगाकर दिया गया है.

25 से 30 फिर से नीतीश
25 से 30 फिर से नीतीश- फोटो : news4nation

Nitish kumar : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर एनडीए में बार बार उठते सवालों के बीच जदयू ने एक बड़ा संदेश दिया है. जदयू ने बुधवार को अपने ऑफिशल पोस्टर से एक बड़ा संदेश दिया है. '25 से 30 फिर से नीतीश' का नारा वाला पोस्टर जेडीयू प्रदेश कार्यालय का बाहर लगाया गया है. इस पोस्टर में जहां अगले पांच वर्षों के लिए नीतीश कुमार के बिहार के सीएम बताया गया है, वहीं इससे भाजपा को भी एक संदेश देने की कोशिश है. पोस्टर ऐसे में समय में लगाया गया है जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले सप्ताह ही भाजपा नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बिहार के अगले सीएम के रूप में पेश किया था. उनके इस बयान से मचे बवाल के बीच जदयू ने  '25 से 30 फिर से नीतीश' वाला पोस्टर लगा दिया है. 


जदयू ऑफिस के बाहर न सिर्फ  '25 से 30 फिर से नीतीश' का पोस्टर लगाया गया है बल्कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए सभी वर्गों के काम को भी गिनाया गया है. एक अन्य पोस्टर में 'रोजगार का मतलब नीतीश सरकार' लिखा गया है. वहीं 'बहन बेटियों के सपने साकार धन्यवाद नीतीश सरकार',  'सुशासन की रफ्तार बिहार में बाहर' और 'पूरा बिहार हमारा परिवार' लिखा होर्डिंग्स भी लगाया गया है. इतना ही नहीं  होर्डिंग्स पर सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. यानी यह जदयू की ओर से बिहार के लोगों के लिए संदेश है जिसमें नीतीश कुमार पर भरोसा जताया गया है. इस पोस्टर सियासत को एक प्रकार से बिहार में  राजद के साथ भाजपा-एनडीए के साथ भी जदयू का खेला माना जा रहा है. 


गौरतलब है की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है.  सैनी ने कहा है कि इस बार बिहार का चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उनके इस बयान के बाद बिहार भाजपा के नेताओं ने डैमेज कंट्रोल करते हुए इसे गलत तरीके से पेश करने की बातें कहीं. लेकिन राजनीति में कोई भी बयान यूं ही नहीं दिया जाता बल्कि उसके हिसाब से कई बार माहौल को टटोला जाता है. माना जा रहा है कि सीएम सैनी ने धीरे से इस बात को आगे बढ़ाया है ताकि माहौल को भांपा जा सके.


ऐसे में अब जदयू की ओर से नीतीश कुमार को अभी से वर्ष 2025 से 2030 तक के लिए बिहार के सीएम के रूप में पेश कर उसी रूप में जवाब दिया गया है. इतना ही नहीं एक दिन पहले ही नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी कहा था अमित अंकल (गृह मंत्री अमित शाह) ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है. इसलिए नीतीश कुमार की जगह किसी अन्य के सीएम बनने की कोई चर्चा का कुछ मतलब नहीं है. 

Editor's Picks