Bihar Crime - पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाने वाले लेखपाल के विरुद्ध अब कॉलेज के ही प्रिंसिपल ने थाने में दर्ज कराई गबन की प्राथमिकी

Bihar Crime - पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाने वाले लेखपाल के वि
एकाउंटेंट पर गबन का केस दर्ज- फोटो : मणि भूषण शर्मा

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक कॉलेज के लेखपाल द्वारा पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया गया था लेकिन अब उस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जहां लेखपाल के ऊपर अब कॉलेज के ही प्रिंसिपल के द्वारा लेखापाल पर राशि के गवन किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा, का है जहां के लेखापाल के पद पर कार्यरत विशाल कुमार 8 जुलाई को कॉलेज से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों के द्वारा उनके साथ लूट-पाट की की बात बताई गई.वही घटना के बाद पीड़ित लेखपाल विशाल कुमार ने थाने पहुंच कर बताया कि अपराधियों द्वारा उनसे कुल 2,11,200 (दो लाख ग्यारह हजार दो सौ) रुपये की लूट की गई.इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वह रामपुर हरि थाना पहुँचे, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा उनके आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के बजाये उन्हें ही थाने में बंद कर बेरहमी से मारने पीटने लगे जिसके बाद लेखपाल ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए और फिर उनके द्वारा मीडिया को तमाम तरह की जानकारी दी गई 

थानेदार का एक वीडियो हुआ वायरल

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद रामपुर हरी थाने के थाना अध्यक्ष सुजीत मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें थानेदार सुजीत मिश्रा अस्पताल में भर्ती लेखपाल से मिलने पहुंचते हैं और उनको लगता है कि शायद उनसे गलती हुई है इसलिए वह सभी लोगों के सामने कान पड़कर गलती के लिए माफी मांगते हुए दिख रहे हैं

अब कॉलेज के प्राचार्या द्वारा अपने कॉलेज के लेखपाल पर थाने में दिया गया आवेदन

अब पूरे मामले को लेकर विष्णु देव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या  कुमारी दिती ने रामपुर हरी थाना में अपने कॉलेज में कार्यरत लेखपाल विशाल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है की मेरे विद्यालय में कार्यरत लेखपाल विशाल कुमार से 8 जुलाई को अपराधियों द्वारा बैंक में पैसे जमा कराने जाने के दौरान मेरे महाविद्यालय की राशी को छीन लिया गया। जिसकी जानकारी मुझे 10 जुलाई को मीडिया द्वारा चलाए जा रहे खबरों के माध्यम से प्राप्त हुआ। जिसके बाद जब मैने पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की तो पता चला की मेरे कॉलेज में कार्यरत लेखपाल विशाल कुमार द्वारा घटना को लेकर रामपुर हरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है  । 

लेकिन कॉलेज में कार्यरत लेखपाल विशाल कुमार के द्वारा ना तो मुझे इस पूरे मामले की जानकारी दी गई और ना ही कोई स्पष्टीकरण दिया गया कि यह पूरी घटना कैसे हुई और वह कॉलेज से कितनी राशि लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। साथ ही उन्होंने यह भी पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि कॉलेज में कार्यरत लेखपाल विशाल कुमार का पूर्व से ही महाविद्यालय के प्रति रवैया सही नहीं है। जिसको लेकर मेरे द्वारा कई बार महाविद्यालय के अध्यक्ष से भी इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन मेरे द्वारा किए गए शिकायत के बावजूद भी लेखपाल विशाल कुमार के आचरण में कोई सुधार नहीं आया और मुझे ज्ञात हो रहा है कि मेरे कॉलेज में कार्यरत लेखपाल विशाल कुमार द्वारा ही सरकारी राशि का गवन किया गया है 

वहीं अब पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाने वाले लेखापाल विशाल कुमार जांच के घेरे में आ गए हैं क्योंकि अब उन्हीं के कॉलेज के प्राचार्या ने लेखपाल के खिलाफ अब सरकारी राशि के गवन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर रामपुर हरी थाना में आवेदन दिया है 

पुलिस ने मामले में दर्ज किया प्राथमिकी

अब कॉलेज की प्राचार्या के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा की गई जांच में लेखापाल विशाल कुमार के कॉलेज स्थित कक्ष से पुलिस को तकरीबन 29 हजार रुपए बरामद होने की बात भी सामने आ रही है वही लेखापाल द्वारा काटी गई रशीद की जांच की जा रही है  वही अब जांच के द्वारा यह पता लगाने की कवायद की जा रही है कि कही लुट के नाम पर सरकारी राशी का गवन तो लेखापाल के द्वारा नहीं किया गया है।


रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा