Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, 20 जिलों में पड़ा सूखा, जानिए अब कब से होगी बारिश

Bihar Weather: बिहार में मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। करीब 20 जिलों में सूखे के हालत हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक मौसम में कोई भी बदलाव की संभावना नहीं जताया है।

Bihar Weather
Bihar Weather- फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में मानसून का असर अब भी कमजोर है। सावन के महीने में काले बादलों की जगह राज्य के आसमान में सफेद बादल और नीला आकाश दिखाई दे रहा है। गुरुवार को आसमान में बादल जरूर मंडराते नजर आए, जिससे लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद जगी, लेकिन शुक्रवार को खिली तेज धूप ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भागलपुर को छोड़ दें तो शुक्रवार को बिहार के किसी भी हिस्से में बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

बारिश की भारी कमी से जूझ रहा बिहार

इस बार मानसून ने पिछले वर्ष की तुलना में बिहार में जल्दी दस्तक दी थी, जिससे अच्छी बारिश की आशा बंधी थी। लेकिन अब तक की स्थिति उम्मीदों के बिल्कुल उलट रही है। आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सामान्य से 53 फीसदी कम बारिश हुई है। गया को छोड़कर बिहार का कोई भी जिला सामान्य या उससे अधिक बारिश दर्ज नहीं कर सका है। उत्तर बिहार के कई जिलों में हालात और भी खराब हैं। पटना, अरवल, भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया समेत 20 जिलों में बारिश की कमी 50 से 90 फीसदी तक दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा वर्षा की कमी सहरसा में देखी जा रही है।

कैसा रहेगा आज का मौसम?

शनिवार को भी बिहार में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। दिनभर तेज धूप और हल्के बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन अच्छी बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल किसी भी जिले के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

कब बरसेगा सावन?

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 12 से 16 जुलाई के बीच बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके बाद फिर बारिश की संभावना कम हो जाएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सुबह के समय आद्रता 80-90 प्रतिशत और दोपहर में 45-55 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। पूर्वा हवा औसतन 12 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।