Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जमुई सांसद ने मांगी बुलेटप्रूफ गाड़ी, राजद पर लगाया बड़ा आरोप
Bihar Politics: चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पार्टी में हड़कंप मच गया है। पार्टी के सांसद ने राजद पर बड़ा आरोप लगाया है। इस मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्हें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने अपने अकाउंट का नाम टाइगर मिराज इदरीसी बताया है। वहीं इसको लेकर जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने ट्विट कर राजद पर आरोप लगाया है।
साइबर थाना में शिकायत दर्ज
वहीं धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर लोजपा (रा) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान को बम से उड़ाने की सीधी धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं राजद के आपराधिक तत्व
जमुई सांसद अरुण भारती ने ट्विट कर कहा कि, अप्रत्याशित हार के डर से राजद के आपराधिक तत्व जो बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं बौखलाहट में अब चिराग पासवान जी को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। धमकी सम्मानित युट्यूबर पत्रकार के पोस्ट पर दी गई। FIR संख्या 1592/25, दिनांक 11.07.2025, साइबर थाना पटना में दर्ज है।
जुमई सांसद की मांग
अरुण भारती ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि, हम राज्य सरकार से मांग करते हैं, चिराग पासवान की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाए। चिराग पासवान को बुलेटप्रूफ गाड़ी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही दोषी पर सख़्त कार्रवाई हो। जमुई सांसद ने आगे लिखा है कि, चिराग पासवान शेर का बेटा है! न किसी से डरा है, न डरेगा! बिहार के लिए जिएगा, बिहार के लिए मरेगा।
चिराग का चुनाव लड़ने का ऐलान
गौरतलब है कि हाल ही में छपरा में एक जनसभा के दौरान चिराग पासवान ने एलान किया था कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने खुद भी विधानसभा चुनाव में उतरने की बात कही थी। बहरहाल, यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले एनडीए सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी फोन पर तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पार्टी नेताओं ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।