Teachers day - बिहार में 'TRE -4' में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का ऐलान
Teachers day - टीचर्स डे के मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही हजारों शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
Patna - शिक्षक दिवस के मौके पर पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति बिहार सरकार करने जा रही है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 72 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही बिहार में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा को बेहतर करने लगातार काम कर रही है। यही कारण है कि इस साल के बजट में 20 परसेंट की राशि शिक्षा विभाग को दी दी गई है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नीतीश सरकार ने कई योजना ने चलाई है, जिसमें साइकिल और पोशाक योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस साल इन योजनाओं को इसी महीने उपलब्ध कराया जाएगा।
महिलाओं की साक्षरता दर में हुआ सुधार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। यही कारण है कि 2003 में जहां बिहार में सिर्फ 34 परसेंट थी, आज 74 परसेंट हो गया है। यही कारण है कि बिहार में जितने शिक्षक हैं,. उनमें 43 परसेंट शिक्षिकाएं हैं।