PATNA HIGHCOURT -यूनेष्को अंतरराष्ट्रीय महत्व का घोषित तीन झीलों के संरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह में मांगा जवाब
PATNA HIGHCOURT ने बिहार में यूनेष्कों द्वारा अंतरराष्ट्रीय महत्व के घोषित तीन झीलों के संरक्षण को लेकर किए जा रहे उपाए को लेकर बिहार स्टेट वेटलैंड ऑथोरिटी से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।
![PATNA HIGHCOURT -यूनेष्को अंतरराष्ट्रीय महत्व का घोषित तीन झीलों के संरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह में मांगा जवाब PATNA HIGHCOURT -यूनेष्को अंतरराष्ट्रीय महत्व का घोषित तीन झीलों के संरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह में मांगा जवाब](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/7Feb2025/07022025222935-0-e4c933f1-5287-4ccf-bd3d-47e9350b66b1-2025222935.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - राज्य में अंतरराष्ट्रीय महत्व का यूनेस्को से घोषित तीन झीलों के संरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बिहार स्टेट वेटलैंड ऑथोरिटी के सदस्य सचिव से जवाब तलब किया है ।
एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार एवं जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ ने इस मामले में स्वतः दायर हुई जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए सचिव को ये निर्देश दिया है कि तीन हफ्ते के अंदर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कोर्ट को यह बताएं कि बिहार में स्थित तीन अंतरराष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण,बेगूसराय स्थित काबर ताल और जमुई जिले में अवस्थित नकटी डैम वो नागी पंछी अभ्यारण्य के संरक्षण व विकास के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं ।
खंडपीठ ने यह भी जानना चाहा कि बिहार में और कितने झील या वेटलैंड चिन्हित किए गए हैं जो विदेशी पंछियों के लिए कुदरती घर प्रदान करती है । इस मामले पर अगली सुनवाई 7 मार्च,2025 को होगी ।