71th BPSC - पिछले विवादों को पीछे छोड़ फिर से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को तैयार बीपीएससी, इस जिले में नहीं होगा परीक्षा केंद्र, जानिए वजह
71th BPSC - बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 71वीं प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोग ने बताया कि इस बार 4.71 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
Patna - बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक राजेश शर्मा और संयुक्त सचिव कुंदन सिंह मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1,298 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 4 लाख 70 हजार 528 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड
71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 6 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी और इसमें पिछले बार की तरह ही निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।
37 जिलों में केंद्र, गया में नहीं होगी परीक्षा
यह परीक्षा राज्य के 37 जिलों में 912 केंद्रों पर होगी। हालांकि, गया जिले में पितृपक्ष मेले के कारण कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए सॉफ्टवेयर के जरिए किया जा रहा है। महिला उम्मीदवारों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र दिया जाएगा।
प्रवेश के लिए सख्त समय सीमा
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश को लेकर भी सख्त नियम बनाए गए हैं। आयोग ने साफ किया है कि सुबह 11 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक ने सभी उम्मीदवारों से समय पर पहुंचने की अपील की है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
नई व्यवस्था: पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम
संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने एक नई व्यवस्था 'पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम' की घोषणा की। इस सिस्टम के तहत, परीक्षा खत्म होने के 48 घंटे के भीतर कोई भी उम्मीदवार अगर किसी प्रश्न या अनियमितता के बारे में शिकायत करना चाहता है, तो वह शपथ पत्र (affidavit) के साथ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है। आयोग 72 घंटों के भीतर इन शिकायतों की जाँच करेगा।
TRE-4 पर भी मिली जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने TRE-4 परीक्षा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग को अभी तक TRE-4 के लिए रिक्तियों की जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही रिक्त पदों का विवरण प्राप्त होगा, आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।