Nitish Cabinet Ministers:नीतीश कैबिनेट में 9 कुर्सियाँ खाली, जदयू, भाजपा और चिराग गुट के लिए कितनी जगह अभी है खाली?पढ़िए

सत्ता के इस नए जंगल में नीतीश ने अपने सियासी बिसात पर 27 मोहरे उतार दिए हैं, जबकि 9 खानों को अभी खाली रखा है, यानी आने वाले महीनों में सत्ता की तामीर और भी दिलचस्प होने वाली है।

नीतीश कैबिनेट में 9 कुर्सियाँ खाली- फोटो : social Media

Nitish Cabinet Ministers: बिहार की सियासत में शक्ति का नया दौर गुरुवार को तब शुरू हुआ, जब एनडीए की प्रचंड फतह के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए कुनबे के 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई। सत्ता के इस नए जंगल में नीतीश ने अपने सियासी बिसात पर 27 मोहरे उतार दिए हैं, जबकि 9 खानों को अभी खाली रखा है, यानी आने वाले महीनों में सत्ता की तामीर और भी दिलचस्प होने वाली है।

243 सीटों में से 202 जीतकर आई एनडीए सरकार ने यह साफ़ कर दिया कि बिहार की सियासी ज़मीन पर इस बार जातीय तालमेल, गठजोड़ की गहराई और चेहरों की नीयत—तीनों का संगम चला है। कैबिनेट की लिमिट 36 मंत्रियों की है, लिहाज़ा नियम के हिसाब से हर 6 विधायकों पर एक मंत्री का दावा बनता है। इस तर्ज़ पर बीजेपी को 16, जेडीयू को 15, लोजपा (रामविलास) को 3 और हम व रालोमो को एक-एक मंत्रालय का हक़ मिलता है।

कैबिनेट विस्तार की गुंजाइश: किसे कितनी कुर्सी?

फिलहाल नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के 14 मंत्री हैं। तय कोटे के मुताबिक़ भगवा खेमे को आगे चलकर दो और बिल्ला मिल सकता है।जेडीयू की झोली में अभी 9 मंत्री ही आए हैं—यानी उसके खाते के 6 बड़े पद अभी भी खाली हैं।चिराग पासवान की लोजपा (आर) को तीन सीटों का कोटा है, पर शपथ सिर्फ दो मंत्रियों ने ली है, इसलिए उसका एक स्थान भी फिलहाल रिक्त है।हम और रालोमो दोनों अपने-अपने पूरा हिस्से पा चुके हैं।

कौन–कौन बना सत्ता का सिपहसालार?

बीजेपी के 14 चेहरे—दो डिप्टी सीएम के साथ, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र रौशन, श्रेयसी सिंह और प्रमोद कुमार।

जेडीयू के 9 मंत्री—नीतीश की केंद्रीय टोली

 नीतीश कुमार, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, सुनील कुमार और मोहम्मद जमा खान।

अन्य दलों से 4 चेहरे

संजय पासवान और संजय कुमार सिंह (लोजपा-आर), संतोष सुमन (हम), दीपक प्रकाश (रालोमो)

सूत्रों की मानें तो नीतीश ने विधायक दल की बैठक में खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का संकेत दे दिया है। यानी आने वाले दिनों में सियासत की ये बाज़ी और दिलचस्प होगी नए चेहरे उभरेंगे, कुछ समीकरण टूटेंगे, कुछ नए जुड़ेंगे, और सत्ता का यह कुनबाई कैलकुलेशन एक और दौर में प्रवेश करेगा।