Bihar Road Accident: मोकामा फोरलेन पर रफ्तार का कहर, अयोध्या से लौट रही तीर्थ-बस 20 फीट खाई में समाई, एक महिला श्रद्धालु की मौत, 25 ज़ख्मी

Bihar Road Accident: अयोध्या से लौटकर सिमरिया धाम जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...

Speed Tragedy on Mokama 4 Lane
मोकामा फोरलेन पर रफ्तार का कहर- फोटो : reporter

Bihar Road Accident: मोकामा फोरलेन परधर्म-यात्रा का सफर अचानक दहशत की दौड़ में बदल गया। अयोध्या से लौटकर सिमरिया धाम जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चीख-पुकार, टूटे शीशे और उथल-पुथल के बीच बरहपुर बाइपास का इलाका मिनटों में मौत और अफरातफरी का मंजर बन गया।

बस में कुल 45 तीर्थ यात्री सवार थे, जो मधुबनी जिले से निकले थे। अयोध्या दर्शन के बाद वे सिमरिया धाम की ओर लौट रहे थे। रास्ता शांत था, हवा हल्की थी, और यात्रियों के चेहरे पर थकान के साथ भक्ति की चमक थी लेकिन अचानक ड्राइवर की झपकी ने पूरी यात्रा को खतरे की खाई में धकेल दिया। बरहपुर बाइपास के मोड़ पर चालक को नींद का झटका लगा और बस सड़क छोड़कर सीधे खाई में जा समाई।

टक्कर की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बचाव में जुट गए। कई यात्री बस के अंदर फंसे थे, कई बाहर गिर पड़े थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और सभी को एंबुलेंस से मोकामा ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा कहीं सिसकियां, कहीं परिजनों के फोन, कहीं खून से सने कपड़े।

मोकामा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी में लापरवाही या थकान को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य घायलों का इलाज जारी है।इस सड़क हादसे ने एक बार फिर फोरलेन पर ओवरलोड, नींद और तेज रफ्तार की घातक त्रिकोणीय सच्चाई को सामने ला दिया है जहां एक छोटी सी लापरवाही भी दर्जनों जिंदगियों के लिए काल बन जाती है।

रिपोर्टर-विकाश कुमार