NEET 2025 : NEET 2025 परीक्षा का पेपर टेलीग्राम चैनल बनाकर बेच रहा था युवक, खुलासे के बाद ईओयू ने किया गिरफ्तार
NEET 2025 : 4 मई को NEET 2025 के परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा से पहले अररिया के एक युवक ने छात्रों को प्रश्नपत्र देने के नाम पर पैसे ऐंठ रहा था। इस मामले का खुलासा करते हुए ईओयू ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

NEET 2025 : बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने NEET 2025 में पेपर लीक के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ईओयू की साइबर सेल टीम ने की है। ईओयू ने NEET 2025 परीक्षा से पहले एक बड़ी ठगी की साजिश को बेनकाब करते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
छात्रों को ठग रहा था युवक
मिली जानकारी अनुसार, 4 मई 2025 को आयोजित NEET परीक्षा के प्रश्न पत्र को टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से लीक करने के नाम पर ठगी की जा रही थी। जांच में यह सामने आया कि अररिया निवासी एस.के. फैज द्वारा टेलीग्राम पर चैनल बनाकर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा दिया जा रहा था और पैसों की वसूली की जा रही थी। इसके लिए वह UPI आईडी के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक के खाते में अवैध लेन-देन कर रहा था।
ईओयू ने किया गिरफ्तार
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने तत्काल अररिया के पुलिस अधीक्षक और साइबर थाना अररिया के प्रभारी को सूचित किया। जांच एवं सत्यापन के उपरांत साइबर थाना अररिया में कांड संख्या-11/2025, दिनांक 03.05.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त एस.के. फैज, पिता एस.के. रौशन अली, ग्राम इस्लाम नगर, अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया।