Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : जनसरोकार से एनडीए का सरोकार, बिहार मेँ फिर से बनेगी नीतीश सरकार : डॉ.मधुरेंदु पांडेय

Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय ने कहा की जन सरोकार से केवल एनडीए को सरोकार है. यहीं वजह है की बिहार में फिर से नीतीश सरकार ही बनेगी......पढ़िए आगे

Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : जनसरोकार से एनडीए का सरोकार,
एनडीए को जन सरोकार से मतलब - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : जनसरोकार से सीधे सरोकार का यह मतलब है कि जनता के लिए जिन विकासवादी योजनाओं की घोषणा की गई है। उनको निश्घत समयावधि में जन जन तक पहुचाना। यह खुशी की बात है कि ऐसा एनडीए की डबल इंजन सरकार में ही सफल हो सका है। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व क्षमता व बिहार मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी प्रतिद्वंदियों पर बीस हैं। यह उद्गार जदयू प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ मधुरेंदु पांडेय ने प्रेस विज्ञति जारी कर दी है। 

एनडीए के बैनर तले सभी सहयोगी एकजुट रहते हुए केवल जनता की सुध के प्रति साकांक्ष हैं, यही वजह है कि जन योजनाओं को समय सीमा के अंदर मोनिटरिंग के साथ सदस्यों की जबरदस्त जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है। इससे जनसरोकार की भावना उत्पन्न होती है और जनता के लिए चुनाव के समय अपना मत देना आसान होता। इसके विपरीत इडी गठबंधन से जुड़े नेताओं ने जनता को दोयम दर्जे का समझ प्रतिकार किया तो जनता ने भी उनको खारिज कर दिखाते हुए एनडीए का परचम लहराया।

कहा की निर्धारित चुनाव के दौरान पुनः बिहार की प्रबुद्ध जनता आशीर्वाद देगी व राजद, कांग्रेस,वामदल के मनसूबे को ध्वस्त कर देगी..धोखेबाजों को जनता बखूबी पहचानती है।

Nsmch