Road Accident In Bihar: पटना में सुबह सुबह भीषण हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, छत्तीसगढ़ से आ रही कार नहर में गिरी
Road Accident In Bihar: पटना के रानीतालाब में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे नहर में गिरी गई जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग घायलों को पटना रेफर किया गया।
Road Accident In Bihar: पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थानाक्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामनेआई है। जहां रानीतालाब थानाक्षेत्र सरैया गांव के पास सड़क किनारे नहर में एक चलती कार नियंत्रित होकर पलट गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां जेसीबी के सहारे कार को बाहर निकल गया लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग घायल है जिसे इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है।
3 लोगों की मौत
इधर मृतकों की पहचान 52 वर्षीय निर्मला देवी,36वर्षीय नीतू सिंह जबकि 10 वर्षीय अस्तितु कुमारी के रूप में हुई है। सभी लोग वैशाली जिले के महुआ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि घायल में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह है जिनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने कार से छत्तीसगढ़ से वैशाली के हाजीपुर जा रहे थे। घर में किसी के शादी के सालगिरह में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग के जरिए छत्तीसगढ़ से वैशाली के हाजीपुर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। इधर मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है।
जेसीबी के सहारे नहर से निकाला गया
घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के ससरैया गांव के पास एक कार नहर में पलट गई है। जिसके बाद पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों और जेसीबी के सहारे कार को नहर से बाहर निकाला गया। जहां कार में अब तीन लोगों की मौत चुकी है। जबकि दो लोग घायल है।
छत्तीसगढ़ से आ रहे थे बिहार
बताया जा रहा है कि कुल पांच लोग कार में सवार थे सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली सड़क मार्ग के जरिए जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया संभावना है कि ड्राइवर को नींद आ गया था जिसके कारण यह हादसा हुई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया है।
पटना से सुमित की रिपोर्ट