Patna election - दानापुर से टिकट मिलने के बाद रामकृपाल यादव खानदानी मंदिर में टेका माथा, कहा – क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास, मुझे पूरा आशीर्वाद मिलेगा
Patna election - दानापुर से टिकट मिलने के बाद रामकृपाल यादव भावुक हो गए। उन्होंने भरोसा जताया कि दानापुर की जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा।
Patna - पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से हार मिलने के बाद रामकृपाल यादव पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें दानापुर विधानसभा से टिकट दिया है। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, वह भावुक हो गए। जिसके बाद उन्होंने सबसे अपने खानदानी मंदिर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उन्होंने कि दानापुर से मेरा लगाव हमेशा रहा है। यहां की जनता पहले भी हमारे साथ रही है और उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि दानापुर से मेरा भावनात्मक लगाव रहा है। मैं भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे दानापुर से मौका दिया है।
तेजस्वी भी जानते हैं सच्चाई
टिकट मिलने के बाद उत्साहित राम कृपाल यादव ने इस दौरान तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी की जीत के दावे पर कहा कि हर पार्टी अपनी जीत के दावे करती है। ऐसा इसलिए कि वह अपने कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाए रखें। लेकिन असली हकीकत क्या है यह तेजस्वी यादव भी जानते हैं।
रीतलाल यादव से होगा मुकाबला
बता दें दानापुर सीट पर राजद की तरफ से मौजूदा विधायक रीतलाल यादव को फिर से मौका मिलने की संभावना है। ऐसे में इस सीट पर यादव बनाम यादव के बीच लड़ाई हो सकती है। दोनों की दानापुर क्षेत्र में गहरी पकड़ है।
Report - vandana sharma