Bihar assembly elections 2025: बिहार की सियासत में BSP का बड़ा दांव! पहली सूची की जारी, सभी 243 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
Bihar assembly elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीएसपी ने 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी सभी 243 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने दी जानकारी।

Bihar assembly elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सियासी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने का ऐलान कर दिया है।पार्टी ने मंगलवार को 40 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पश्चिम चंपारण, कटिहार, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर जैसे प्रमुख जिलों के प्रत्याशी शामिल हैं। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो बोले — “जल्द आएगी दूसरी लिस्ट”
बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य बिहार में मजबूत जनाधार बनाना और सामाजिक न्याय की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाना है।उन्होंने कहा,''हम जनता की आवाज़ बनकर इस चुनाव में उतर रहे हैं। पहली सूची जारी की जा चुकी है और शेष सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।'' पहली सूची में शामिल 40 प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल भी प्रदान कर दिया गया है।
इन जिलों में घोषित हुए बीएसपी उम्मीदवार
बीएसपी की पहली सूची में जिन जिलों से उम्मीदवारों की घोषणा हुई है, वे हैं —पश्चिम चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जमुई, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, भोजपुर आदि।इस सूची के साथ बीएसपी ने संकेत दिया है कि वह प्रदेश के हर क्षेत्र — सीमांचल से लेकर मगध और तिरहुत तक — सक्रिय रूप से चुनाव मैदान में उतरेगी।
नामांकन की तारीख नजदीक, दलों में उम्मीदवार घोषित करने की होड़
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को।पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों की घोषणा की रफ्तार तेज हो गई है।बीएसपी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पहले ही मैदान में उतरने की रणनीति बनाई है।पार्टी चाहती है कि समय रहते अपने उम्मीदवारों को जनता के बीच पहुंचाया जाए ताकि जमीनी स्तर पर प्रचार को गति मिले।
एनडीए-महागठबंधन में खींचतान जारी
बिहार के चुनावी समीकरण में मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।हालांकि एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है, लेकिन आंतरिक खींचतान की खबरें अब भी जारी हैं।वहीं विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी ने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है,जबकि सीपीआई-एमएल ने अपने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिनमें से कुछ ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।कांग्रेस की चुनाव कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई, और उम्मीद है कि बुधवार तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अंतिम रूप ले लेगा।इन सबके बीच बीएसपी का मैदान में उतरना दोनों गठबंधनों के लिए नई चुनौती साबित हो सकता है।