Bihar News: बिहार के 3 IPS सहित 6 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा सराहनीय सेवा पदक, देखिए लिस्ट
Bihar News: बिहार के तीन आईपीएस सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक मिलेगा। केंद्र सरकार ने लिस्ट जारी कर दिया है...
Bihar News: भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है। कल यानी 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 15 अगस्त 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था। आजादी मिलने के बाद से ही हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के कई पुलिसकर्मियों, पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ठ योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर बिहार के तीन आईपीएस सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक मिलेगा। जिसका लिस्ट जारी कर दिया गया है।
तीन आईपीएस सहित 6 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
जारी लिस्ट के अनुसार बिहार से तीन IPS समेत कुल छह पुलिसकर्मी को सराहनीय सेवा के लिए कल यानी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस लिस्ट में IG गरिमा मल्लिक, DSP स्मिता सुमन, DSP राजेश रंजन, हवलदार बिमल क्षेत्रि, ASI आशीष रंजन सिंह और कांस्टेबल सर्वेश कुमार को सराहनीय सेवा के लिए पदक मिलेगा।