Inter Student Suicide - इंटर की छात्रा ने पंखे से लटक कर लगाया मौत को गले, पिता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हैं शिक्षक

Inter Student Suicide - इंटर की छात्रा ने पंखे से लटक कर लगाया मौत को गले, पिता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हैं शिक्षक
इंटर में पढ़नेवाली शिक्षक की बेटी ने की आत्महत्या- फोटो : रवि शंकर

Badh - बाढ़ थाना क्षेत्र के भेटगांव में सोमवार को एक लड़की पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना प्रशासन को दी गयी। प्रशासन ने दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा छानबीन में जुट गई है। मृतक खुशी कुमारी के पिता ने बताया कि वह एक दिन पहले अपने नानीघर से लौटी थी। उसके बाद वह कमरे में सोने चली गयी। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसे आवाज दिया गया तो कमरे से किसी तरह का जवाब नहीं आया। जब उसने अपनी पत्नी से कहा तो वह बोली कि वह सो रही है। 

मैंने भी बुलाया था नहीं उठी। लेकिन जब किसी अनहोनी की आशंका से मेरा दिल नहीं माना तो जाकर वेंटिलेशन से देखा तो पंखे से कुछ लटका हुआ पाया। उसके बाद प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन मामले को देख रेख करेगी कि आखिर क्या वजह है। वहीं उन्होंने बताया कि उसे किसी तरह की डांट डपट नहीं कि गयी न ही उसे कोई बात कहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जब हम फ़ोन पर बात करने की कोशिश करते थे तो उसका फोन बिजी बताता था। वह किसी से भी संपर्क होने से इनकार करती थी। 

पुलिस ने किया लैपटॉप जब्त

अब पुलिस उसके मोबाइल और लैपटॉप जांच करने के बाद ही पता कर पायेगी की क्या वजह है। फिलहाल अभी इसपर पुलिस का बयान सामने नहीं आया है। पुलिस के जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इस लड़की के आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी और इतना बड़ा कदम कैसे उठा ली। 

बता दें कि लड़की के पिता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।मृतक खुशी कुमारी इंटर की छात्रा है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks