Patna Liquor Smuggle By School Van: पटना में स्कूल वैन से अवैध शराब तस्करी का खुलासा, 390 लीटर शराब बरामद, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान मिली सफलता
पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक स्कूल वैन से अवैध देसी शराब की तस्करी का खुलासा हुआ। ट्रैफिक चेकिंग अभियान में 390 लीटर शराब बरामद, चालक फरार।

Liquor ban By School Van- फोटो : news4nation
Patna Liquor Smuggle By School Van: पटना के दीघा थाना अंतर्गत रूपसपुर नहर दीघा के बीच शराब बरामद की गई है। चौंकाने वाली बात ये रही कि Dav स्कूल वैन से अवैध देशी शराब का कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस को ये कामयाबी ट्रैफिक पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान में मिली। चेंकिग के दौरान पुलिस ने 390 लीटर देसी शराब के 10 बोरे गाड़ी से मिली।
ये पहली बार है, जब स्कूल के गाड़ी में शराब तस्करी का मामला देखने को मिला है। हालांकि, पुलिस चेंकिग के दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की खोज की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्कूल वैन में कब से शराब की तस्करी का खेल हो रहा था। पूरे मामले की जानकारी एएसपी ट्रैफिक आलोक कुमार ने दी है।
पटना से अनिल कि रिपोर्ट
Editor's Picks