Bihar news - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर "शक्ति"दिखा रहे पक्ष और विपक्ष के प्रवक्ता, बयानबाजी सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे....
बिहार मेें इसी साल के अंंत मेें विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष के प्रवक्ता अपने बयानों से "शक्ति'' प्रदर्शन कर रहे है।

PATNA : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर सभी दल के नेता और प्रवक्ता अपने विरोधी दल के नेताओं पर हमलावर रहते है। इसी बीच बिहार में दो पार्टी के प्रवक्ताओं के बीच किसी शब्द को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई और इतना जंग इतनी बढ़ गयी की पार्टी के प्रवक्ता ने दूसरे पार्टी के प्रवक्ता को इंटरपास लंपट प्रवक्ता कह डाला।
दरअसल गुरूवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री सूबे के मधुबनी जिले में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे । इसी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश को मुखिया भी उसी मंच पर मौजूद थे। इसी सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमन्त्री के सम्मान में श्रद्धेय कहा।
इसके बाद मुख्यमंत्री के इस शब्द को लेकर विरोधी दल के प्रवक्ता ने उसपर सियासी हमला किया और आधुनिक आकाशवाणी कहे जाने वाले सोशल मीडिया के एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि " जीवित रूप से मंच पर उपस्थित होते हुए श्रद्धेय कहलाने का सौभाग्य भारत के एकमात्र प्रधानमंत्री को मिला है। प्रधानमंत्री जी अब तो नीतीश जी को बख्श दीजिए, कितनी फ़जीहत करवाएंगे इनको सार्वजनिक मंचों से ?" ।
विरोधी दल के प्रवक्ता के इस पोस्ट के बाद सत्ता पक्ष के प्रवक्ता के तरफ से भी जोरदार पलटवार किया गया। सत्ता पक्ष के एक प्रवक्ता ने आव न देखा ताव और विरोधी दल के प्रवक्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि " इंटरपास प्रवक्ता जी , लंपट भाषा का प्रयोग करना हम भी जानते है। सूबे के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमन्त्री को श्रद्धेय कहते है। आपको लाज नहीं लगता है अनुकंपा पर बहाल आपके नेता तेजस्वी यादव दल में शामिल शीर्ष नेता को माननीय तक नहीं कहते, चाहे वो किसी समाज से हो। बहरहाल चुनाव से पहले सभी दल के प्रवक्ता अपने रंग में आ चुके है। एक दूसरे पर छिटांकशी करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है।