Patna Crime - पटना का अय्याश चोर गिरफ्तार, मौज मस्ती का शौक पूरा करने के लिए करते थे गाड़ियों की चोरी
Patna Crime - पुलिस ने गाड़ियों की चोरी करनेवाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सभी अपनी शोक को पूरा करने के लिए गाड़ियों की चोरी करते थे।

Patna - पटना में रोजाना औसतन 10 से 15 मामले वाहनों के चोरी के दर्ज हो जाते है, हालांकि पहले की अपेक्षा वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आंकी गई है। वहीं पटना पुलिस वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए अभियान के तहत कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने तीनअय्याश चोर को गिरफ्तार किया है। अय्याश इसलिए क्योंकि वह गाड़ियों की चोरी सिर्फ अपनी मौज मस्ती के शौक पूरे करने के लिए करता था। फिलहाल, गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है।
मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित अमरूदी गली बंगाली अखाड़ा का है, जहां से बीते 23 अप्रैल को एक स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01CK 9204 जिसको वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर कदमकुआं थाना पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला और चोरों के भागने की दिशा में जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी पर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक गठित टाउन एएसपी के नेतृत्व में टीम ने दर्जनों कैमरे को खंगालते हुए पटना सिटी इलाके के पतुकी बाग दीवान मोहल्ला खांचकला थाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां से एक रोहित कुमार नामक युवक को चोरी के स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
दोस्तों के साथ मिलकर करता था गाड़ी चोरी
वहीं गिरफ्तार रोहित से पूछताछ में इस गैंग के अन्य दो सदस्य विष्णु सिद्धार्थ और गौतम कुमार को पकड़ा. जिसके पास से पीरबहोर थाना क्षेत्र से चोरी किए एक पल्सर बाइक को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये शातिर वाहन चोर गिरोह काफी लंबे समय से पटना के अलग अलग थाना क्षेत्र में वाहन की चोरी कर विष्णु को सौंप दिया करता था, जिसके बदले इसे 3 से 4 हजार रुपए मिलता था। जिसे ये आपस में बांट कर अपने अय्याशी में खर्च कर देता और फिर से वाहनों के रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता है।
गिरफ्तार सभी आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है वही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट