Bihar politics - पहलगाम हादसे के बाद बिहार में पीएम की रैली पर सवाल उठानवालों पर बरसे चिराग, कहा – ऐसे लोग ही देश की छवि खराब करने का करते हैं काम

Bihar politics - मधुबनी में पीएम की रैली को लेकर सवाल उठानेवालों को चिराग ने करारा जवाब दिया है। चिराग ने कहा कि ऐसे लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को खराब करने में लगे रहते हैं।

Bihar politics - पहलगाम हादसे के बाद बिहार में पीएम की रैली पर सवाल उठानवालों पर बरसे चिराग, कहा – ऐसे लोग ही देश की छवि खराब करने का करते हैं काम
पहलगाम हादसे पर राजनीति करनेवाले पर बरसे चिराग- फोटो : अभिजित सिंह

Patna - पहलगाम हादसे के बाद आज मधुबनी में प्रधानमंत्री के सभा करने वालों पर सवाल उठानेवालों को चिराग पासवान ने आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी चुनावी प्रचार करने के लिए नहीं आए थे। आज के कार्यक्रम में उन्होंने किसी राजनीतिक दल पर कुछ नहीं कहा। सिर्फ गरीबों के लिए योजनाओं पर बात की।  यह गोई चुनावी रैली नहीं थी। सिर्फ जनता के लिए चल रही योजनाओं पर बात हुई।

चिराग ने कहा कि जो लोग हमारे प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें यह कहना का हक नहीं है। जब पहलगाम हादसा हुआ तो प्रधानमंत्री दुबई दौरे पर थे। उन्होंने हादसे की खबर मिलने के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह जी से बात की और उन्हें पहलगाम जाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने खुद अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और आधी रात को वापस लौट गए और इस पूरी घटना को लेकर वह बैठक कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि कर रहे हैं खराब

चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री पर सवाल उठाकर यह लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री में इतनी क्षमता है कि वह देश की सरहद की सीमाओं की सुरक्षित रख सकते हैं, उसी समय में देश के हर गरीबों को उनका हक देने का काम कर सकते हैं।  चिराग ने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश  के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है। सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट - अभिजित सिंह

Editor's Picks