Bihar Police : वक़्फ़ संशोधन बिल पारित होते ही बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, ADG से लेकर SP तक रखेंगे विशेष नजर

Bihar Police : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होते ही बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी प्रभाग के ADG से लेकर सभी जोन के IG, DIG से लेकर SSP और SP के साथ रेल SP को यह अलर्ट भेजा गया है.

Bihar Police alert
Bihar Police alert- फोटो : news4nation

Bihar Police : वक़्फ़ संशोधन बिल के लोकसभा से पारित होने और गुरुवार को राज्यसभा में इसे पेश किए जाने के बाद बिहार में पुलिस भी सक्रिय है. सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. इसे वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर जारी किया गया अलर्ट के रूप में देखा जा रहा है. यह अलर्ट ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने जारी किया है.इसमें वक़्फ़ संशोधन बिल संसद के दोनों सदन से लागू होने के बाद बिहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर  अलर्ट जारी किया है. 


पुलिस मुख्यालय के सभी प्रभाग के ADG से लेकर सभी जोन के IG, DIG से लेकर SSP और SP के साथ रेल SP को यह अलर्ट भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी हाल में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाए. व्ही अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कारवाई की जाए. 


बिहार में मुसलमान 

बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे के आंकड़े अक्तूबर 2023 में जारी किए थे. सर्वे के मुताबिक़ बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है. इसमें 81.99 फ़ीसदी हिंदू और 17.70 फ़ीसदी मुसलमान हैं. कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और दरभंगा पांच ऐसे जिले हैं जो सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले जिले हैं. ऐसे में इन जिलों के साथ ही पूरे राज्य में कहीं भी कानून-व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी ना आए इसे लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. 


लोकसभा में पारित 

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विधेयक सदन में पेश किया था और चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया था कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है. विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिली. इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली और फिर ध्वनिमत से पारित हो गया. 


Editor's Picks