Bihar Police : बिहार पुलिस ने पटना में बैठकर दुबई में सेमीफाइनल खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम संग मिलकर किया कमाल, फाइनल देखने के पहले हो जाइये सावधान

Bihar Police : बिहार पुलिस ने पटना में बैठकर दुबई में सेमीफाइनल खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम संग मिलकर किया कमाल, फाइनल देखने के पहले हो जाइये सावधान

Bihar Police : भारत में क्रिकेट का जूनून लोगों के सिर चढकर बोलता है. यहां तक कि कई बार तो लोग जान जोखिम में डालकर क्रिकेट मैच के एक एक पल का रोमांच लेना चाहते हैं. ऐसे में वे कुछ नियमों को तोड़ने से भी नहीं चूकते. क्रिकेट के ऐसे जुनूनी प्रशंसकों के साथ ही आम लोगों के लिए अब चैंपियनशिप ट्रॉफी के मुकाबलों में बिहार पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. इसका बेहतरीन संदेश सेमीफाइनल में देखने को मिला जब भारत और ऑस्टेलिया की टीमों ने मैच खेला. 


भारत और ऑस्टेलिया की टीमों के बीच हुई मैच में जहां भारतीय प्रशसंक पहले जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया का विकेट गिरता देखना चाहते थे वहीं बाद में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली के लिए भी झूमते नजर आए. इन दोनों मौकों पर बिहार पुलिस ने दुबई में हो रहे इस मैच के बहाने पटना से ही कमाल कर दिया. इसका फायदा लाखों लोगों को हुआ. 

दरअसल, क्रिकेट के बहाने बिहार पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर आम लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल सोशल मीडिया पर की. जैसे हेलमेट पहनना क्यों जरूरी है.  निर्धारित गति से ज्यादा स्पीड में वाहन चलाना खतरे को न्योता देना है. जैसे जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही थी तब बिहार पुलिस ने एक पोस्ट किया 'Team India के गेंदबाजों ने तो Travis Head से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। इसलिए सफर के दौरान आप अपने हेड की चिंता करें और बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।' बिहार पुलिस का यह संदेश हेलमेट के प्रति जागरूकता वाला रहा. 

इसी तरह गाड़ी चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखने के लिए बिहार पुलिस ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को केंद्रित कर एक अनोखा संदेश लिखा. इस पोस्ट में लिखा गया 'विराट की chase मैदान में कमाल करती है, लेकिन सड़क पर chase हादसों को न्योता देती है..!  वाहन चलाते समय सड़क पर निर्धारित गति से ज्यादा स्पीड न बढ़ाएं और हेलमेट या सीट बेल्ट अवश्य लगाएं..' 


सड़क सुरक्षा का संदेश 

बिहार पुलिस ने हाल के दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए सोशल मीडिया पर बड़े प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल किया है. इसमें चैंपियनशिप ट्रॉफी के मुकाबलों में अनोखे तरीके से संदेश दिए गए. माना जा रहा है कि इसी प्रकार के संदेश अब फाइनल के दौरान भी देखने को मिलेंगे. 

Editor's Picks