Bihar News: 'होली के दिन घर में ही रहे मुसलमान', बीजेपी विधायक ने सदन से कर दिया ऐलान, अगर खेलते नहीं हैं तो बेचे...
Bihar News: बीजेपी एमएलए ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कह है कि मुसलमान लोग होली के दिन घर में ही रहें, साथ ही मुसलमानों के द्वारा हिन्दू त्योहारों के सामानों के बिक्री पर भी बयान दिया है....

Bihar News: बिहार विधासभा का बजट सत्र है। बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सातवें दिन सदन में जोरदार हंगामा जारी है। इसी बीच बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दे दिया है। बचौल ने होली को लेकर यह बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें। दरअसल, होली इस बार शुक्रवार को है और दूसरी तरफ मुसलमानों का रमजान चल रहा है। ऐसे में जुमा के दिन होली होने से मुसलमानों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। जिसको लेकर सियासत भी तेज है।
घर पर रहे मुसलमान
इस मामले में जब बीजेपी विधायक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। रंग अबीर उत्साह उमंग की त्योहार है। मुसलमान भाई रंग अबीर को बुरा मानते हैं इसलिए वो घर पर रहें, अगर करेजा बड़ा हो तो बाहर निकलें। यदि रंग अबीर लग जाए तो बुरा नहीं मानें।
अगर खेलते नहीं तो सामान बेचे भी नहीं
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि, अगर अबीर लग जाता है तो मार करते हैं और बेचते हैं तो वो सही। बीजेपी विधायक ने कहा कि मुसलमान हमारे त्योहारों का सामान बेच कर पैसे कमाते हैं तो ठीक है औऱ यदि उनको रंग लग जाए तो मार करते हैं। अगर आप रंग नहीं लगा सकते हैं तो फिर आप सामान भी नहीं बेचिए। उन्होंने कहा कि होली के दिन मुसलमान भाई तब ही घर से बाहर निकलें जब रंग लग जााने पर उन्हें कोई आपत्ति ना हो।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट