Bihar Vidhansabha Election: इस दिन बिहार दौरे पर आएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, जल्द हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी तैयारियों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार मुख्य चुनाव आयु्क्त इसी महीने बिहार दौरे पर आने वाले है।
Bihar Vidhansabha Election: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार आयोग की पूर्ण टीम के साथ इस हफ्ते बिहार का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे को चुनावी तैयारियों की आधिकारिक शुरुआत माना जा रहा है।
त्योहारों के बीच चुनावी कैलेंडर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग 22 नवंबर तक नई विधानसभा के गठन की समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान दशहरा (2 अक्टूबर) और दिवाली (19 अक्टूबर) के बीच कर सकता है। हालांकि, इस बीच छठ (25-28 अक्टूबर) का पर्व भी आ रहा है। जिसकी वजह से मतदान की तारीखों को लेकर खास रणनीति बनानी होगी।
मतदाता सूची और चुनावी तैयारी
फिलहाल बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) का काम चल रहा है और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर तक प्रकाशित होनी है। माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।
2020 का अनुभव
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में कराए गए थे। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की 3 नवंबर और तीसरे चरण की 7 नवंबर को हुई थी। इस बार भी चुनाव बहु-चरणीय होने की संभावना जताई जा रही है।
अन्य राज्यों में SIR पर रोक
ET की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग दशहरे के तुरंत बाद राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू करने की तैयारी में है। हालांकि बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में यह अभ्यास फिलहाल टाल दिया गया है। इसी तरह, जिन राज्यों में आगामी 2-3 महीनों में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। वहां भी SIR बाद में कराया जाएगा।