Bihar politics - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय भवन का किया उद्घाटन
Bihar politics - CM नीतीश कुमार ने आज पटना में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया, साथ ही जननायक के नाम से पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया।
Patna:- पटना जिला के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के सिकरिया गांव में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रथम गृह मंत्री रहे लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ दुल्हिन बाजार के लाला भंसारा गांव स्थित नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंवाद करते हुए उपस्थित सभा में हजारों लोगों को संबंध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पिछली सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया था और हम लोगों ने बिहार के विकास के लिए काफी कुछ कर दिया और कर रहे हैं अगर हमें मौका मिलेगा तो अगले 5 साल तक फिर बिहार की सेवा करूंगा और बिहार को विकसित राज्य बनाने का काम करूंगा।
उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिरते हुए कहा कि हम लोगों ने बिहार में घर-घर बिजली पहुंचा, सात निश्चय योजना योजना के अंतर्गत हर घर में पानी पहुंचने का काम किया। बिहार में सड़कों का जाल बिछाया हर गली हर मोहल्ले में सड़क बनाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कहा कि हमने पिछले चुनाव के पूर्व 10 लाख लोगों को बिहार में रोजगार देने का वादा किया था। जो कि अब तक 39 लाख लोगों को रोजगार मिल चुके हैं और उम्मीद है कि यह सरकार के आखिरी तक 50 लाख लोगों की नौकरी मिल जाए।
साथ ही उन्होंने लोगों से वादा करते हुए कहा कि आने वाले अगले विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया तो मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि एक करोड़ लोगों के रोजगार प्रदान करने का काम करूंगा।
इस आल्सो प्रोविजन जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने बिहार के लिए एक अलग ही पैकेज देकर बिहार को विकसित राज बनाने के लिए प्रयासरत है मैं उनको बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने बिहार के विकास के लिए निरंतर अपनी पतिव्रता जाहिर करते हुए बिहार को विकसित बनाने का काम कर रहे हैं।
वहीं से पूर्व मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को लोगों के लिए 125 यूनिट मुक्त बिजली फ्री देकर और विधवा विकलांग और वृद्ध लोगों को 400 से बढ़कर 1100 रुपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का काम किया जो कि बिहार के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूप में बिहार निया ने विकास करते हुए विकास के नए सोपान के सीढ़ियों पर चढ़ रही है।
वहीं दूसरी तरफ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारी-भारी प्रशंसा करते हुए कहा सवालिया अलादीन में उन्होंने कहा क्या पहले बिहार में कुछ था बिहार में जो कुछ भी विकास हुआ वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही देन है।
इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण और जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करने के बाद जब सभा स्थल पर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को अभिवादन किया।
Reported by -Amlesh kumar Patna