Bihar politics -हाईजैक हुए मुख्यमंत्री! अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी जानते होंगे, कलेक्शन की जानकारी के लिए सीएम ने बुलाई बैठक

Bihar politics - तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की हालत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ भी याद नहीं रहता है। वह कोई निर्णय नहीं ले पाते हैं।

Bihar politics -हाईजैक हुए मुख्यमंत्री! अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी जानते होंगे, कलेक्शन की जानकारी के लिए सीएम ने बुलाई बैठक
सीएम नीतीश अब डिसीजन नहीं ले सकते- फोटो : ranjan kumar

Patna - 17 महीने सीएम नीतीश कुमार के साथ काम करने के बाद तेजस्वी यादव कई मौकों पर उनकी मौजूदा   हालत पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। तेजस्वी ने कहा कि सीएम की स्थिति ऐसी हो गई है कि वह खुद से कोई निर्णय भी नहीं ले पाते हैं। निर्णय की छोड़िए, उन्हें अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी सही तरीके से याद नहीं होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अब आम धारणा हो गई है। नीतीश कुमार किसी भी सभा में बोलते हैं, अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। तेजस्वी ने कहा मुख्यमंत्री जी जिस स्थिति से गुजर रहे हैं। उसको लेकर हम लोगों को पीड़ा है। लेकिन ‘आप सब लोग एक बात जानिए’ बार-बार मुख्यमंत्री को बोलना पर रहा है। वह टायर्ड हो चुके हैं। जिसको वह प्रमाणित कर रहे हैं

तेजस्वी ने कहा कि बिहार कोई और चला रहा है ,मुख्यमंत्री हाईजैक हो गए हैं। बार-बार हमको कोई लेकर चले गए ,फालना लेकर चले गए। जब मुख्यमंत्री खुद ही प्रमाणिक कर रहे हैं कि उनकी नहीं चलती है। कोई लेकर उन्हें चला जाता है, कोई इधर लेकर चले जाते हैं, कोई इधर लेकर चले जाते हैं। 

अब वह खुद ही नहीं चल पा रहे हैं अपने मन से ... बिहार  कौन चला रहा है ..सबसे बड़ा सवाल तो मुख्यमंत्री ने खुद की ही वक्तव्य में कहा है। प्रश्न चिन्ह छोड़ दिया है.. कि भाई जो खुद पर जिसका कंट्रोल ना हो। इतना बड़ा गठबंधन का डिसीजन बदलने का डिसीजन वह नहीं ले रहे हैं कोई और लेकर चला जा रहा है समझिए बिहार कैसे चल रहा है 

भष्ट्राचार में कलेक्शन के हिसाब के लिए बुलाई बैठक

मुख्यमंत्री आवास पर बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि भ्रष्टाचार जिस तरफ से बड़ा हुआ है भ्रष्टाचार में कितना कलेक्शन हुआ है वह पूछ रहे होंगे इसलिए तलब किया है। 

report - ranjan kumar