Bihar Vidhansabha : विधानसभा में सीएम नीतीश का तेजस्वी से सवाल- दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो... स्पीकर ने कहा- बढ़िया है पटना में रहता है, वहां रहता तो लड़ लेता

Bihar Vidhansabha
Bihar Vidhansabha- फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और स्पीकर नंद किशोर यादव के बीच बुधवार को बिहार विधानसभा में इशारों वाली बात भी हुई और विनोदपूर्ण संवाद भी हुआ. सदन में प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश ने  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए सवाल किया. उन्होंने अपने गाल पर हाथ फेरते हुए तेजस्वी से पूछा कि दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो? वहीं सीएम नीतीश का इशारा देखकर तेजस्वी हंस दिए. दोनों के बीच आंखों -आंखों में हुई इस बातचीत के दौरान सीएम नीतीश के बगल में ही  मंत्री विजय चौधरी बैठे थे. वे दोनों के इशारों वाली बातचीत को देखकर मुस्कुराते रहे.  


वहीं एक सवाल को लेकर तेजस्वी पर विनोदपूर्ण तंज विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने कसा. दरअसल, हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के जवाब से तेजस्वी यादव असंतुष्ट दिखे. इसे लेकर दोनों के बीच हल्की बहसबाजी भी हुई. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में जो सड़क बनने के लिए पास हुआ था लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ. इस पर विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 10% काम हो चुका है. 


हालाँकि तेजस्वी ने इस पर असंतुष्टि जाहिर की. इसे लेकर विनोदपूर्ण अंदाज में स्पीकर नंद किशोर यादव ने तेजस्वी से कहा, 'बढ़िया है पटना में रहता है. वहां रहता तो लड़ लेता.' इसपर तेजस्वी भी हंसने लगे. वे फिर से सदन में खड़े हो गए और कहा कि हाजीपुर में रोड रहेगा तब न वहां के लोग यहां आएंगे.


घपले का आरोपी इंजीनियर 

गया के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा MLA वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया. उन्होंने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि गबन के आरोपी अधिकारी को प्रमोशन के साथ पोस्टिंगदे दी गई है. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो अधिकारी गया में पहले ही 2019 से 2023 तक चार साल कार्यपालक अभियंता थे. फिर मुजफ्फरपुर में कार्यरत रहने के दौरान उन पर गबन का आरोप लगा. उसके बाद भी उसी अभियंता को फिर से अधीक्षण अभियंता बनाकर गया में पोस्टिंग दी गई. उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि अगर ऐसा आरोप है तो इसकी जांच के बाद कार्रवाई होगी. हालांकि वीरेंद्र सिंह ने उनके जवाब के बाद भी इस पोस्टिंग को रद्द करने की मांग करते रहे. 


कोइलर पुल पर जाम का मामला 

भाजपा के अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कोइलवर पुल और उसके दोनों ओर सड़क पर लगने वाली जाम को लेकर सवाल किया. साथ ही उन्होंने वहां आए दिन जाम से लगने वाली परेशानी के लिए पुलिस को भी आड़े हाथों लिया. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में किसी भी पुल पर बड़े वाहनों को रोकने की अनुमति नहीं है. इससे पुल की क्षमता पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोइलवर पुल के साथ ही ही आसपास जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अलग अलग वैकल्पिक मार्गों का काम चल रहा है. 


Editor's Picks