Republic Day 2026: CM नीतीश ने सीएम आवास पर किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Republic Day 2026: सीएम नीतीश ने एक अन्य मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर झंडोत्तोलन किया। सीएम नीतीश ने झंडा फहराने के बाद देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
सीएम नीतीश ने फहराया झंडा - फोटो : News4nation
Republic Day 2026: बिहार सहित पूरा देश आज 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पटना के गांधी मैदान में भी गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया है। गांधी मैदान के लिए निकलने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अन्य मार्ग स्थित सीएम आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तिरंगे को सलामी दी और प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षाबल और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल नजर आया। सीएम नीतीश ने ट्विट कर भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम नीतीश ने लिखा कि,गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट