Republic Day 2026: 5 साल में मिलेगा एक करोड़ लोगों को रोजगार, झंडोत्तोलन कर राज्यपाल ने गांधी मैदान से किया ऐलान, मिलेगी ये सौगात

Republic Day 2026: पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया। राज्यपाल ने इस दौरान मंच से ऐलान किया कि अगले पांच सालों में 1 करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस
राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन - फोटो : News4nation

Republic Day 2026: आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मना रहा है। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोतोलन किया। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय चौधरी समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल ने फहराया झंडा 

ध्वजारोहण से पहले राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद 21 टुकड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट किया, जिसे राज्यपाल ने सलामी दी। समारोह में बिहार सरकार के 12 विभागों की आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। झांकियों में परिवहन विभाग की झांकी पहले, कृषि विभाग की दूसरी और ऊर्जा विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही।

5 साल में 1 करोड़ नौकरी 

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अगले पांच वर्षों में बिहार के एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 40 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। राज्यपाल ने कहा कि बेहतर सड़कों और कनेक्टिविटी के कारण अब राज्य के किसी भी कोने से पटना तक पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है।

जल्द पूरा होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण 

राज्यपाल ने यह भी बताया कि 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। वर्ष 2005 में राज्य में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 12 हो गए हैं। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने से बड़ा बदलाव आया है। जीविका से जुड़ी 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को रोजगार के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं और बेहतर रोजगार के लिए दो लाख रुपये तक की सहायता का प्रावधान है। साथ ही हर प्रखंड में एक आदर्श स्कूल और एक डिग्री कॉलेज स्थापित किए जाने की योजना पर भी काम हो रहा है।

इनको मिला बेस्ट प्रोफेशनल परेड का अवॉर्ड

गांधी मैदान में आयोजित परेड में बेस्ट प्रोफेशनल परेड का पुरस्कार एसटीएफ को दिया गया। नन-प्रोफेशनल कैटेगरी में एनसीसी आर्मी बॉयज को सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट प्लाटून कमांडर प्रोफेशनल कैटेगरी में एसएसबी और नन-प्रोफेशनल में एनसीसी को पुरस्कार मिला।