Double Decker Flyover : पटना के पहले डबल डेकर फ्लाई ओवर को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अब होगा जाम मुक्त सफर

पटना में जाम मुक्त सफर का सपना अशोक राजपथ इलाके में जल्द साकार होगा. यहां बने रहे पटना के पहले डबल डेकर फ्लाई ओवर को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है. सीएम नीतीश ने इसका निरीक्षण कर अधिकारियों का बड़ा निर्देश दिया.

Double Decker Flyover
Double Decker Flyover- फोटो : news4nation

Double Decker Flyover : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अशोक राजपथ पहुँचकर निर्माणाधीन डबल डेकर पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने डबल डेकर पुल के ऊपरी और निचली दोनों पुलों का गाड़ी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एन०आई०टी० मोड़ तक बन रहे इस डबल डेकर फ्लाई ओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर के बचे हुए कामों को जल्द पूरा कर इसकी शुरुआत कराएं। 


उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत होने से पटना यूनिवर्सिटी जानेवाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही अशोक राजपथ के इलाके में रहनेवाले लोगों का आवागमन सुलभ होगा और गाड़ियों के अनावश्यक शोर से भी राहत मिलेगी। ज्ञातव्य है कि डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 कि०मी० है जिसमें ऊपर का पुल 2.2 कि०मी० लंबा है जबकि नीचे का पुल 1.7 कि०मी० लंबा है।


फ्लाईओवर के ऊपर का पुल कारगिल चौक से शुरू हो रहा है और साइंस कॉलेज के पास समाप्त हो रहा है वहीं नीचे का पुल बी०एन० कॉलेज से शुरू हो रहा है जो पटना कॉलेज तक जा रहा है और यह 1.7 कि०मी० लंबा है। इस डबल डेकर फ्लाईओवर को बीच में पी०एम०सी०एच० आने-जाने वालों के लिए कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी दी गई है। इसे पी०एम०सी०एच० के मल्टी लेवल पार्किंग से भी जोड़ने की योजना है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव  कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेश पराशर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Editor's Picks