Bihar Vidhansabha chunav 2025: दिल्ली में बिहार NDA की हुई बड़ी बैठक, बोले नड्डा- नीतीश के नेतृत्व में जीतेंगे चुनाव,नो इफ एंड बट..
Bihar Vidhansabha chunav 2025: दिल्ली में NDA सांसदों की बैठक में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार दिवस के मौके पर बीजेपी इन दिनों देशभर में स्नेह मिलन कार्यक्रम कर रही है। देश के लगभग 75 शहरों में आयोजित हो रहे स्नेह मिलन कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी की कोशिश है कि बिहार से बाहर रह रहे प्रवासी बिहारियों को अपने पाले में लाया जाए। बुधवार को इसी कार्यक्रम के तहत राजधानी दिल्ली में बिहार बीजेपी एन आर आई सेल की ओर से बिहार एनडीए सांसद स्नेह मिलन संध्या कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और बिहार एनडीए के सभी सांसद शामिल हुए।
दिल्ली में एकजुट हुए बिहार एनडीए के प्रमुख नेता
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर आयोजित इस स्नेह मिलन संध्या कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों के साथ रात्रि भोज किया और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत भी की। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार एनडीए की एकजुटता को भी दिखाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में एक छोटा सा मंच बनाया गया था, जिसपर जेपी नड्डा के साथ बिहार एनडीए के सभी पार्टियों के प्रमुख नेता नजर आए। मंच पर लगे पोस्टर भी एकजुटता की गवाही दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को एकजुट रहकर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही।
नड्डा बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो जिलास्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया, वो काफी सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद भी बिहार में एनडीए ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक प्रचंड जीत हासिल करेगी। जेपी नड्डा ने आगामी दिनों में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बिहार दौरे को लेकर भी बातचीत की। साथ ही साथ सांसदों से अपील भी की कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार अपने-अपने क्षेत्र में करें।
दिल्ली से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट